Organic CTR क्या है और इसे Increase करने के 6 तरीके

Abse Hindi
3 min readJun 17, 2022

--

यहाँ आप जानेगे कि organic CTR क्या है, यह क्यों मायने रखता है और साथ ही उन tips को भी जानेगे, जिन्हें आप अपने सभी pages पर अपनी organic click-through rate को बेहतर बनाने के लिए implement कर सकते है।

Click-through rate उन percentage of people को refers करता है जो search engine listing में आते हैं और वास्तव में आपकी website पर click करते है।

यह जितना आसान दिखता है उतना है नहीं, इसको बहुत सारे website owner नजर अंदाज कर देते है, फिर कहते है की हम ने proper SEO किया फिर भी ranking नहीं मिल रही।

आईये अब जानते है की यह organic CTR क्या है और वह कोनसी tips है जिसको आप अपने site में implement करके click through rate बढ़ा सकते है।

Organic CTR क्या है-Absehindi.in

Organic CTR क्या है?

Organic CTR (click-through rate) उन searchers का percentage है जो search results से आपकी वेबसाइट पर क्लिक करते है, यानि की users आपकी वेबसाइट पर आते है।

आपको बतादु की जितना CTR आपका अधिक होगा उतना ही आपको organic search से मिलने वाला traffic का percentage अधिक होगा।

लेकिन Google में सिर्फ high ranking ही मान्य नहीं रखती, actual में users आपकी वेबसाइट में search results से आने चाहिए।

आपकी click-through rate सीधे user engagement से जुड़ी होती है, जिसकी Google को सबसे अधिक परवाह है। वे उन वेबसाइटों को rank करना चाहते है जिन पर searchers click कर रहे है ताकि उन्हें बेहतर और relevant experience प्रदान किया जा सके।

Example से समझते है, यदि Google यह देखने के लिए कुछ pages का testing कर रहा है कि कौन सा एक page चुने हुए keyword के लिए अधिक relevant है, तो जिस page को ज्यादा click मिलते है वह high rank वाला है।

ऐसे बहुत से factors है जो आपके CTR को प्रभावित करेंगे, लेकिन इनमें से बहुत से factors पूरी तरह से आपके नियंत्रण मे है जिसके जरिये आप organic search के लिए एक good click through rate बना सकते है।

Organic Search के लिए Good click-through rate क्या है?

Click-through rates अलग अलग होते है और उसके पीछे कई कारण होते है, अगर आपको लगता है की SERP के 1st page पर होने से clicks ज्यादा होंगे तो यह आपका वहेम है, SERP के 1st page होने से clicks के chances ज्यादा होते है और आपको बतादू की 1st page का average CTR 34% है।

SERP के 1st page पर होने से और उसमे top 3 में होने से ज्यादा CTR मिलेगा, SERP के 1st page के total website में top 3 site ही 60% clicks ले जाती है और आपकी site SERP के 2nd page चली गई तो समजो organic CTR बिलकुल ख़तम।

यह information आपको यह बताती है की सिर्फ 1st page पर rank करने से कुछ नहीं होगा, आपको top 3 में आने के लिए महेनत करनी होगी।

Organic click-through rate क्यों important है?

Organic click-through rate आपको search engines से प्राप्त होने वाले traffic का percentage है। इस conversion rate को जानना और सुधारना दो कारणों से अविश्वसनीय रूप से important है।

1. ज्यादा Traffic

अपने organic CTR में सुधार करके आप बिना कोई additional work किए search engines से ज्यादा traffic प्राप्त कर सकते है। यहां तक कि अगर आपकी site ranking में एक ही स्थान पर spot है, तो भी आप अपने CTR मे सुधार कर सकते है और ज्यादा organic traffic प्राप्त कर सकते है।

उदाहरण से समझते है, यदि आप अपने CTR को 5% से 10% तक सुधारते है, तो आप अनिवार्य रूप से बिना किसी additional SEO work किए अपने search engine traffic को double कर सकते है।

2. Overall Rankings improve करे

Organic CTR एक ranking signal होने की अधिक संभावना है, इसका मतलब यह है कि Google इसे यह निर्धारित करने के लिए देख सकता है कि आपकी वेबसाइट को search engines में कहाँ rank करना चाहिए।

इसका मतलब यह है कि यदि आपके पास high CTR है तो आपकी साइट search engines में high rank करेगी, वही low CTR आता है तो Google आपको ranking मे नीचे धकेलता है।

इसलिए, आपका CTR (click-through rate) कुछ ऐसा होना चाहिए जो पूरी तरह से आपके नियंत्रण में हो और जिसे आप optimize कर सके।

Organic CTR को Improve कैसे करे?

--

--

Abse Hindi
Abse Hindi

Written by Abse Hindi

0 Followers

absehindi.in में आपको Blogging, Google, WordPress, SEO, Social Media, Apps, Technology और Make Money से संबधित पोस्ट मिलेगी।

No responses yet